Table of Contents
Corel Draw Kya Hai
Corel Draw Kya Hai – Corel Draw, यह एक वेक्टर ग्राफ़िक्स एडिटर होता है। जिसे Corel Corporation द्वारा विकसित किया गया है। कोरलड्रॉ का Use मुख्यतः two-dimenstional Image जैसे- लोगो तथा Poster आदि को बनाने में किया जाता है।
कोरलड्रॉ के version को पहली बार जनवरी वर्ष 1989 में Lunch किया गया। कोरलड्रॉ को c++, c# Programming Language में तैयार किया गया है।
इस को क्यों चुनना चहिये?
- Creative होता है : अगर आप एक Creative Person हैं तब इस सॉफ्टवेयर के versatile और intuitive tools का सही Use कर के आप अपने यूनिक स्टाइल को लोगों के सामने उन्हें एक्सप्रेस कर सकते हैं और अपने ऑडियंस को इम्प्रेस भी कर सकते हैं।
- Productive होता है : यह सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री स्टैण्डर्ड का होता है इसलिए इसके Use से आप इंडस्ट्री – लीडिंग फाइल फॉर्मेट कम्पेटिबिलिटी प्राप्त कर सकते हैं और साथ में फास्टर प्रोसेसिंग भी जिससे काम्प्लेक्स वर्कफ़्लो टास्कस को ज्यादा एफ्फिसिएंट तरीके से किया जा सकता है। ये आपको ज्यादा प्रोडक्टिव बना देता है।
- Innovative होता है : इसके डेवेलपर्स लोगो के जरूरतों के हिसाब से इसमें नए फीचर्स include करते हैं ताकि users हमेशा cutting-edge design टेक्नोलॉजी का Use करें और जिससे वो उनके क्रिएटिव जर्नी को enrich करें state-of-the-art tools के Use से।
- User-Friendly होता है : इसका यूजर इंटरफ़ेस बहुत ही User-Friendly होता है। जिसके कारण आप इसके सीमलेस डिज़ाइन एक्सपीरियंस को काफी एन्जॉय कर सकते हैं, साथ में इसके customization capabilities भी काफी आसान होते हैं जिससे किसी भी टाइप के users को कोई परेशानी न हो।
Introduction to CorelDraw (User Interface) :
Title Bar
Title Bar हमेशा ऊपर स्थित होता है जिसमे हमारे File का Name दिखाई पड़ता है जब भी हम अपने File को किसी Name से Save करते है तब वह Title Bar में Show होता है।
Menu Bar
Menu Bar Title Bar के नीचे स्थित है जिसके अन्दर बहुत सारे Option दिए गए है। हर Menu का अलग अलग प्रयोग के लिए Use करते है।
Standard Bar / Property Bar
जब भी हम किसी भी Tool का प्रयोग करते है तब इस Bar के Option Change हो जाते है जिन्हें अपने अनुसार Set करके Tool प्रयोग में लिया जाता है। उसे Property Bar कहते है। इसी के अन्दर Standard Tool Bar भी स्थित होता है जिसके अन्दर Cut, Copy, Paste, File को Save करने Export आदि जैसे Option दिए जाते है।
Ruler Bar
इसके Help से हम अपने Documents का माप करते है और इसका प्रयोग Guideline लगाने के लिए भी प्रयोग किया जाता है, Guideline लगाने के लिए आपको अपने Ruler पर Mouse ले जाकर नीचे के तरफ खीचना होता है, यदि आप Horizontal Ruler से खीच कर लाते है तो Bottom के तरफ खीचना होगा और यदि Vertical RUler से खीच कर लाते है तो Right तरफ खीचना होगा तब आपका Guideline लग जायेगा।
Tool Box
इस Box में दिए गए Tool के Help से ही सारे काम किये जाते है इस Tool के अन्दर बहुत सारे Tool मौजूद है जिसका Notes आप Next Post में Details से पढ़ सकते सकते है।
Working Page
यह सिर्फ आपका Normal Page होता है लेकिन हम Working Page इसलिए लिखे है क्योकि यदि इस Page से बाहर कुछ भी बनाते है तो Print नहीं होगा।
Color Pallets
इसके अन्दर आपको बहुत सारा Color मिल जायेगा जिसके माध्यम से आप अपने Shape या Text में Color भर सकते है। इसमें आप अपने अनुसार Color Mode रख सकते है। यदि आप किसी Shape को Select करने के बाद Color Pallets Left Click करते है तो उसमे Fill हो जायेगा यदी Right Click करते है तो उसके Outline में Color Fill हो जायेगा।
Status Bar
इस Bar में आपके Mouse के Pointer का Location दिखाया जाता है साथ ही आप जो भी Tool का प्रयोग कर रहे है उसके बारे में थोडा descriptions भी लिखा होता है।
Scroll Bar
इसके माध्यम से अपने Page को Right Left तथा Top Bottom करने के लिए Use करते है। यह Two Type का होता है जो Top Bottom करता है उसे Vertical Scroll Bar कहते है, और जो Right Left करता है उसे Horizontal Scroll Bar कहते है।
Pages
इस जगह पर आपके Page की संख्या दिखाया जाता है और आप यहाँ से और भी Page Add कर सकते है तथा Page का Name भी Set कर सकते है, जिस भी Page का Name Set करना हो उस पर Mouse से Right Click करे तथा Rename Page पर Click करके Name Change करे।
इसे भी पढ़े Tally Prime Kya Hai ? | Tally Prime in Hindi
Pingback: Main Tools Of Coreldraw In Hindi : - Last-Date
Pingback: What Is HTML | HTML क्या है और कैसे सीखें? - Last-Date
Pingback: Introduction of Photoshop | फोटोशॉप का परिचय - Last-Date
Pingback: Adobe Illustrator Kya Hai ? - Last-Date