Table of Contents
Corel Draw File Menu Option:
Corel Draw File Menu
File Menu :-
New (Ctrl+N) – यह New Page लेने के लिए Use करते हैं।
New From Template – इसके जरिये हम Corel Draw में By Defualt जो Company हमें पहले से Design दी रहती है उसे लेने के लिए Use करते हैं।
Open (Ctrl+O)– जो भी cdr File हम बना चुके हैं उसे Open करने के लिए Use करते है आप चाहे तो कुछ Changes भी कर सकते है।
Close- इसके जरिये हम Current Documents को Close करने के लिए Use करते हैं।
Close all- कई Window में Open हुए Page को एक साथ Close करने के लिए close all का Use करते हैं।
Save- किसी भी File को Computer में Save करने के लिए Use करते हैं।
Save As- इसके जरिये पहले से save किये गए Document को किसी दूसरे Name से Save करने के लिए Use करते हैं और किसी और Format में भी Save कर सकते हैं।
Revert – इसके माध्यम से जो भी File हम पहले से बना कर रखे हैं उसे लेने के बाद Edit करते समय कुछ गलती हो जाता हैं तो पुनः उसे New जैसे करने के लिए Use करते हैं।
ACQUIRE IMAGE- Corel Draw में किसी भी प्रकार के Image को Insert करने के लिए किसी Camera या Scanner की आवश्यकता के अनुसार ACQUIRE IMAGE का Use करते हैं
IMPORT (CTRL+I)- किसी प्रकार की Image तथा कोई और File को लाने के लिए Use करते हैं।
Export- बनाये गए File को किसी भी प्रकार के Mode में Convert करने के बाद Program में Send कर सकते हैं।
Export For Office- किसी भी प्रकार के बनाये गए Design को png Format में Export करके MS Office में ले जाने के लिए Use करते है।
Send To- इस Option के जरिए बनाये गए File को किसी other ड्राइव, मेल, ज़िप्पड़ File तथा Fax करने के लिए Use करते हैं।
Prepare for service Bureau- इस Option का Use ज्यादातर उस समय किया जाता है जब एक Server से दूसरे Server पर Corel Draw में बनायीं गयी Design भेजना होता है। इसे वो लोग Use करते है जिनका काम अधिकतर Online Design बनाना और भेजना होता है।
इसमें आप जब File को Save करेंगे तब आप cdr के अलावा PDF भी Save कर सकते है और साथ ही आपने कौन कौन सा Font Use किया है यह Information भी Save हो जाती है आप जरुरत पड़ने पर Font को भी Save कर सकते है।
Publish To The Web- किसी भी Design को html या Flash File के रूप में Internet पर Publish करने के लिए Use करते है।
Publish to The PDF- इसके द्वारा किसी भी प्रकार की Graphices को PDF File में बनाने के लिए Use करते हैं।
इसे भी पढ़े Main Tools Of Coreldraw In Hindi
Pingback: Corel Draw Edit Menu - Last-Date