fbpx
Corel Draw Edit Menu

Corel Draw Edit Menu

Table of Contents

Corel Draw Edit Menu

edit menu PS

Undo – इसका Use एक Step पीछे जाने के लिए करते है।

Redo- इसका Use एक Step आगे जाने के लिए करते है यह तभी आगे होता है जब undo ज्यादा हो जाता है।

Repeat- इसके Use से किसी काम को Repeat कर सकते है।

Cut- किसी भी Select किये हुए Graphic या Text को Cut करने के लिए Use करते है।

Copy- इसके Use से Select किये हुए Text या किसी Graphic को copy करने के Use करते है।

Paste- Cut या Copy किए गए Object या Text को paste के लिए Use करते है।

Paste Special- किसी दूसरे Software से Copy किए गए Objects या Text को Paste Special के तहत Paste करने पर Properly Paste होता है।

Delete- Select किए गए किसी भी Object Text या Grids को मिटाने के लिए Use करते है।

Symbol- Page पर बने हुए किसी भी Graphics को Symbol के रूप में हमेशा के लिए Harddisk में रखने के लिए Use करते हैं।

Duplicate- किसी भी Object की Copy तैयार करने के लिए Use करते हैं।

Clone – इस Option के द्वारा हम सेलेक्ट किए ऑब्जेक्ट की Cloning करने का काम करते है। Duplicate और Cloning मे सिम्पल अंतर यह है की Duplicate ऑप्शन द्वारा हम सेलेक्ट object की कई कॉपी बना सकते है लेकिन क्लोन ऑप्शन द्वारा हम सेलेक्ट ऑब्जेक्ट की केवल एक बार ही कॉपी बना सकते है।

Copy Properties From- इसके जरिए बनाये गए किसी भी Object के अंदर Fill किया हुआ Color और Outline Color को दूसरे Object पर वैसा ही Color Fill करने के लिए use करते हैं।

Over Print Out- इसका Use ज्यादातर किसी प्रकार के Object की Outline को ठीक से Print करने के लिए Use करते हैं।

Over Print Fill- इसका Use किसी भी Object में Fill किए हुए Color को Properly Print करने के लिए Use करते हैं।

Select All- इसके माध्यम से किसी भी Text, Object, Grids, Nodes को Select करने के लिए Use करते है।

Find and Replace- इसके Use से किसी Graphic या Text को Search करने के बाद Change करने के लिए Use करते है।

Insert Barcode- इसके माध्यम से किसी भी तरह का Barcodes बनाने के बाद Insert करने के लिए Use करते है।

Insert New Object- किसी दूसरे Software से File को Corel Draw में लाने तथा लाने के बाद Create करने के लिए Use करते है।

Object- जब कोई PDF File को Corel Draw में Import किया जाता है तब यह Option Show करता है इस Option में एक Link होता है जो कि आपके PDF एक्रोबैट से Open होगा या जो आपके Computer में Install रहेगा Software उसके माध्यम से Open होगा।

Properties- इसके माध्यम से Docker लाने के लिए Use करते हैं जोकि Fill, Outline, और Link से Related होता है।

तो दोस्तों आज की पोस्ट मे हम ने Corel Draw Edit Menu के बारे मे सीखा अगर कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेन्ट करे।

Read Also Corel Draw File Menu

1 thought on “Corel Draw Edit Menu”

  1. Pingback: Corel Draw View Menu and Layout Menu - Last-Date

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: