fbpx
Corel Draw Arrange Menu

Corel Draw Arrange Menu

Table of Contents

Corel Draw Arrange Menu

Arrange Menu

Transformation – किसी भी Object की Position Size Angle तथा अन्य सभी चीजों का Effect दे सकते हैं यानी की इसका Rotation अपने अनुसार Set कर सकते है ।

Clear Transformation – Transformation की Help से लगाए गए Effects को मिटाने के लिए Use करते हैं।

Distribute- किसी भी Object को किसी दूसरे Object से Left Right Center तथा अन्य distributes में Set करने के लिए Use करते हैं।
अगर किसी दो Object को Select करने के बाद नीचे Image के अनुसार Button Press करने पर जो काम करेगा वो Left Side में लिखा है।

PS Alignment

Note- किसी Object में Align करने के लिए Use करना चाहते हैं तो पहले जिस Object को Align करना चाहते हैं उस Object को Select करने के बाद Shift Button के साथ दूसरा Object Select करें जिसके बीच में Align करना हो उसके बाद Shortcut Keys Use करें

Order- इस Option के Help से आप अपने Select किये हुए Object को ऊपर और नीचे Set कर सकते है।

  • To Front Select किये हुए Object को सभी Object से एक बार में ही सबसे ऊपर करने के लिये Use करते है।
  • To Back Select किये हुए Object को सभी Object के पीछे भेज सकते है।
  • Forward One Select किये हुए Object को सभी Object से एक-एक करके ऊपर करने के लिये Use करते है।
  • Back One Select किये हुए Object को सभी Object से एक-एक करके निचे करने के लिये Use करते है।
  • In Front of Select किये हुए Object को किसी दूसरे Object से ऊपर करने के लिए Use करते है जैसे ही इस Option को आप Select करेंगे आपका Cursor तीर बन जायेगा और उस तीर को जिस Object पर Click करेंगे आपका Object उससे ऊपर हो जायेगा।
  • Behind ऊपर बताए गए In Front Of की तरह यह भी है लेकिन यह किसी Object को सबसे पीछे करने के लिए Use करते है।
  • Reverse Reverse यानी की उल्टा जैसे आप 5 Object Draw किये है जो सबसे पहले Draw किये है वो सबसे नीचे होगा जैसे ही आप सबको Select करके Reverse करेंगे यह Just उल्टा हो जायेगा यानी जो सबसे नीचे था वो सबसे ऊपर हो जायेगा।

Combine- एक या एक से अधिक Object को आपस में समांतर रूप से Combine करने के लिए Use करते हैं।

Break Apart- Combined किए हुए Object को Un Combine करने के लिए Use करते हैं।

Lock Object- किसी भी Object को Lock करने के लिए Use करते हैं इससे वह Object अपनी जगह पर स्थित रहता है।

Unlock- Lock किये गए Object को Unlock करने के लिए Use करते है। इसे आप Mouse का Right Button Press कर के Unlock Option पर Click करके भी Unlock कर सकते है।

Convert To Curve- इसका Use rectangular, circle तथा अन्य सभी Object को Convert To Curve करने के बाद Shape Tool से अलग-अलग Design तैयार करने के लिए Use करते है।

Convert Outline to object- किसी भी Object का Outline Breakup करने के बाद Outline को Object की तरह Use करने के लिए Use करते है।

Close Path- किसी Draw किए हुए Line को Complete Line बनाने के लिए Close Path का Use करते है। जिससे की Line का दोनों सिरा आपस में जुड़ जाता है। या इसे आप यह भी कह सकते है किसी Single Line को Draw करने के बाद Object के रूप में Change करने के लिए Use कर सकते है।

आज की इस पोस्ट मे हमने Corel Draw Arrange Menu के बारे मे जाना अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेन्ट करे।

Real Also Corel Draw Layout Menu

1 thought on “Corel Draw Arrange Menu”

  1. Pingback: Corel Draw Effect Menu - Last-Date

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: