fbpx
Contra Entry

Contra Entry | Tally Prime me Contra Entry Kaise Kare? | Contra Entry in Tally Prime

Table of Contents

Contra Entry – अगर आप Tally Prime का Course Start कर दिए है तो Starting में आपको Voucher Entry करते समय Confusion तो होता ही होगा, ऐसे में फ्रेंड्स मैं आप सभी के लिए आज कॉण्ट्रा वाउचर एंट्री का पूरा ओवरव्यू लेकर आयी हूँ, जी हाँ आज हम जानेंगे कि Contra Voucher kya hai और Tally Prime me Contra Entry Kaise kare? पूरी जानकारी जानने के लिए Article को End तक जरूर पढिये।

Tally Prime में Contra Voucher क्या है?? Contra Entry in Tally Prime Hindi

दोस्तो जब भी हमको Bank में Cheque या Cash deposite करना होता है , Bank से Money निकालना होता है, Bank से Money Transfer करना होता है, किसी एक Bank से दूसरे Bank में तो ऐसी सभी Condition में हम contra voucher का Use किया करते है।

Contra Voucher में केवल ( Cash Aur Bank Account) ही Debit/Credit कर सकते हैं।

Contra Vouchers मे आप four Type की Transactions को Entries कर सकते है।

  • Cash Deposit in Bank.
  • Loan from Bank.
  • Cash Withdrawn From Bank.
  • Loan Repayment From Bank.

Tally Prime में कॉण्ट्रा एंट्री कैसे करे? what is Contra Entry in Tally Prime आइये जानते है।

Friends Tally Prime में हम फ़िलहाल इन three Types की Entries को पोस्ट करना सीखेगे, How to pass contra entry in Tally Prime आइये जानते है।

  • Bank To Bank Transaction
  • Bank To Cash Transaction 
  • Cash To Bank Transaction

Tally Prime Contra Voucher में Entry पास करने के लिए आपको कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा।

STEP:1- सबसे पहले आप टैली प्राइम एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर को ओपन करे और अब आपको अब Gateway of Tally नजर आएगा।

STEP:2- अब आप Voucher के option में जाकर क्लिक करे। Contra Voucher में एंट्री पोस्ट करने के लिए आप Right Side में Contra Voucher पर क्लिक करे या फिर कीबोर्ड से F4 Button Press करे।

voucher

STEP:3- अब आपके सामने Contra Voucher Open हो जाएगा, आइये एक एक करके एंट्रीज को पोस्ट करना स्टार्ट करते है, मैं यहाँ पर Dual Entry Mode मे एंट्रीज को पोस्ट कर रही हूँ, क्योंकि ये एक एकाउंट्स के स्टूडेंट्स को काफी ज्यादा आसान पड़ता है मगर कुछ लोग सिंगल एंट्री मोड मे भी एंट्रीज को पोस्ट कर सकते है, ऐसे मे सेटिंग्स मे जाकर सिंगल एंट्री मोड Options को एक्टिव करना होगा।

1:- Contra Voucher मे Bank To Bank Transaction Entry Kaise kare?

अगर आपको कॉण्ट्रा वाउचर मे Bank to Bank Entry Post करना है, तो सबसे पहले Banks का Ledgers Create कर ले, (Ledgers Create कैसे करे ) उसके बाद आप Entrie Post करे, जो की कुछ ऐसी होगी।

Bank To Bank Transaction Entry मे हम एक Bank से किसी दूसरे Bank मे पैसे भेज रहे है, जिसके लिए हमने IDBI Bank को क्रेडिट किया है और SBI Bank को डेबिट किया है,और एंट्री को सेव कर ले।

Bank to bank

2:-  Contra Voucher मे Bank To Cash Transaction Entry कैसे करे?

बैंक टू कैश की Transaction Entry  मे हम बैंक से कैश Withdrawl करते है। जिसकी entry कुछ ऐसी होगी। आप स्क्रीनशोर्ट मे देख सकते है।

bank to cash

3:-  Contra Voucher मे Cash To Bank Transaction Entry कैसे करे?

कैश टू बैंक Transaction Entry मे आप इस तरह से एंट्री को पोस्ट करे।

cash to bank

पोस्ट से संबन्धित सारांश:-

आज मैंने आपको बताया की टैली प्राइम मे Contra Voucher kya Hai? Tally Prime me Contra Entry Kaise kare? Contra Voucher Entry के regarding जानकारी hindi मे जाने,  मैं उम्मीद करती हूँ कि आपको ये Article पसंद आया होगा।

अगर आपको यह article पसंद आया हो तो इसको Social Media पर अपने दोस्तो के साथ जरूर Share कीजिए, जिससे उनको भी ये जानकारी प्राप्त हो सके।

इस Article को पढ़ने के लिए धन्यवाद

इसे भी पढ़े Tally Ledger List | List of Ledgers Under Group In Tally

इसे भी पढ़े आधार कार्ड की जानकारी 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: