fbpx
Tally Prime me Company Kaise Banaye

Tally Prime me Company Kaise Banaye?

Table of Contents

Tally Prime मे Company Kaise Banaye? How to Create Company in Tally Prime in Hindi

नमस्कार दोस्तो जैसा कि आपको पता होगा की Tally Solution Company ने Tally का ही एक नया Software Release किया है जिसका Name है Tally Prime. मगर क्या आप जानते है की Tally Prime Accounting Software मे Company Kaise Banaye? तो आज हम लोग Tally Prime मे Company Kaise Banaye उसके बारे मे Step wise Details मे जानेगे।

दोस्तो Tally Prime भी Tally ERP 9 की तरह ही एक Accounting Software है, मगर इसमे कुछ Additional Features जोड़े गए है तथा इसमे आपको एक नया User Interface देखने को मिलेगा।

Tally Prime मे Company कैसे बनाये?

यदि आप Tally Prime मे एक New Company Create करना चाहते है तो नीचे दिये गए Step को Follow करे।

Step 1 :- सबसे पहले Tally Prime को अपने Computer मे Open कर लीजिये, open होने के बाद अब आप Create Company वाले option पर Click कर दीजिये।  (Create Company का Option आपको Gateway of Tally मे भी मिल जाएगा)

Step 2 :- Create Company पर क्लिक करते ही आपके सामने Company Creation से Related एक Window Open हो जाएगी, इसमे आपको Company के Details को Fill करना है।

Tally Prime मे Company कैसे बनाये? How to Create Company in Tally Prime in Hindi

  • Company Data Path – आपके Company का Data किस Location पर Save होगा उसके लिए यहाँ पर Data Path दिया जाता है। यहाँ पर By Default Data Path का Location दिया रहता है आप चाहे तो इसे Change कर के दूसरी location भी दे सकते जहाँ आप अपने Data को Save करना चाहते है।
  • Company Name – यहाँ पर आप अपनी Company का Name Type करे।
  • Mailing Name – यदि आपकी Company का और भी कोई name है तो उसे आप इसमे fill कर सकते है otherwise आप उसी Name को रहने दे जो आपने Company Name मे fill किया है।
  • Address – इसमे आप अपनी Company का Full Address Type कर दे।
  • State –  आपकी Company किस State (राज्य) में है उसे Select कर ले।
  • Country – आपकी कंपनी किस कंट्री (देश) मे है उसे सेलेक्ट कर ले।
  • Pin Code – आपकी Company किस area में है उसका area Pin Code fill कर दे।
  • Telephone – इसमे आप अपनी Company का Telephone Number fill कर दे।
  • Mobile No – इसमे आप अपनी Company का Mobile Number fill कर दे।
  • Fax – यदि आपके पास कोई Fax है तो उसका Number fill कर दे।
  • E-mail – इसमे आप अपनी Company का Email Address fill कर दे।
  • Website – यदि आपकी Company की कोई Website है तो उस Website का URL fill कर दे।
  • Financial Year Beginning From – इसमे आप अपना Current Financial Year fill करे।
  • Books Beginning From – आपका Books कब से Start हुआ है या आप अपने Books को कब से Maintain करना चाहते है उसे Fill कर ले।
  • Base Currency symbol – यदि आप India से है तो इसमे Rupees के Symbol को रहने दे।
  • Formal Name – यदि आप India से है तो इसमे INR रहने दे या आप अपने देश के हिसाब से डाल सकते है।

Finally इन सब Details को Fill करने के बाद इसे Accept करा दे।

Step 3 :- अब आपके सामने Company created successfully का एक Message आएगा और यहाँ पर आपको कई सारे Option दिखाई देंगे।

Tally Prime मे Company कैसे बनाये? How to Create Company in Tally Prime in Hindi

  • Accounting –  इसमे आप मेन्टेन एकाउंट्स को Yes रहने दे, Maintain Accounts के अंदर आपको दो Option मिलता है एक इनेबल Bill-wise एंट्री इसे भी Yes रहने दे और दूसरा इनेबल कोस्ट सेंटर्स यदि आपकी कंपनी के अलग-अलग ब्रांचेज है और उन सभी ब्रांचेज का एकाउंट्स एक ही जगह maintain होता है और आप ब्रांच वाइज सारे चीजों को दिखाना चाहते है जैसे की किस Branch मे किस Head मे कितना एक्सपेंस हुआ या कितना इनकम हुआ आदि तो इस Option को Yes कर दे Otherwise इसे No रहने दे।
  • Inventory – यदि आपका बिज़नेस गुड्स से Releated है और आप अपने बुक्स मे इन्वेंटरी (Stock) को दिखाना चाहते है तो आप इन Options को use कर सकते है और यदि आपका बिज़नेस सर्विस से Releated है और आप कोई भी इन्वेंटरी अपने बुक्स मे नही दिखाना चाहते है तो आप इन सब Option को No कर दे।
  • Taxation – इसके अंदर आपको तीन Option मिलेंगे इनेबल गुड्स और सर्विसेज टैक्स (GST), इनेबल टैक्स डेडक्टेड at सोर्स (TDS) और इनेबल कलेक्टेड at सोर्स (TCS) यदि आपकी Company इन तीनों मे से जिसमे भी रजिस्टर्ड है उसे Yes कर दे, Yes करते ही आपके सामने उससे Releated एक Window Open हो जाएगी उसमे आप सारी Details को Fill करके Save कर दे। और यदि आप इनमे से किसी मे भी रजिस्टर्ड नही है तो इसे No कर दे।
  • Online Access – यदि आप अपने टैली को Online Access करना चाहते है तो आप इसे Yes कर दे Otherwise इसे No कर दे।
  • Others – इनेबल मल्टीप्ल addresses यदि आपके बिज़नेस मे मल्टीप्ल addresses है तो इसे Yes कर दे, Yes करते ही आपके सामने एक Window Open हो जाएगी उसमे आप अपने सारे एड्रेस को Fill करके Save कर दे। मार्क मॉडिफाइड वॉचर्स यह Option ऑडिट उदेश्य के लिए होता है जिसमे आप क्रिएशन के बाद Change किये गए सभी वॉचर्स को देख सकते है।

इन सब Details को Fill करने के बाद इसे Accept कर दे अब आपकी कंपनी सक्सेस्स्फुल्ली क्रिएट हो जाएगी और आपके Screen पर Gateway of Tally की Window Open हो जाएगी।

कंपनी के लिए पासवर्ड कैसे सेट करे।

  • कंपनी क्रिएट होने के बाद आप अपने कीबोर्ड से Alt+K Press करे। उसके बाद आपकी Screen पर एक Window Open हो जागेगी।
  • उस Window में से आप सिक्योरिटी के Option पर Click करे।
  • Click करते ही आपके सामने एक दूसरी Window Open हो जाएगी, उसमे आप कन्ट्रोल यूजर एक्सेस to कंपनी डाटा को Yes कर दे।
  • Yes करते ही आपके सामने यूजर नाम और पासवर्ड का Option आएगा इसमे आप यूजर नाम और पासवर्ड Fill करके Set कर ले और उस यूजर नाम और पासवर्ड को कही लिख कर रख ले।
  • उसके बाद आप इसे एक्सेप्ट करा दे। अब आपकी कंपनी के लिए पासवर्ड Set हो गया है।

इसे भी पढ़े Tally Prime Kya Hai ? | Tally Prime in Hindi

इसे भी पढ़े How to Create Ledger | टैली में लैजर कैसे बनाते है ?

इसे भी पढ़े Gangubai

2 thoughts on “Tally Prime me Company Kaise Banaye?”

  1. Pingback: STOCK MAINTAIN IN TALLY PRIME (IN HINDI) टैली प्राइम में स्टॉक कैसे बनाएं? - Last-Date

  2. Pingback: TALLY PRIME VAULT PASSWORD टैली प्राइम में वोल्ट पासवर्ड कैसे लगायें ? - Last-Date

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: