fbpx

CHOOSE Function in Excel in Hindi

Table of Contents

MS-Excel में CHOOSE Function Excel में दिए गए Pre-defined functions में से एक है। यह Function Index Number का Use करके दी गयी Value की List से एक मान को लौटाता है।

जैसे हम CHOOSE Function का यह छोटा सा Example ले सकते है-

“=CHOOSE(3,”Agra”,”Delhi”,”Surat”,”Pune”) result में यह हमे “Surat” return करेगा। क्योंकि 3rd Position पर हमने “Surat” को डिफाइन किया है।

CHOOSE Function का इस्तेमाल अन्य Function जैसे – VLOOKUP, HLOOKUP आदि के साथ किया जाये तो इससे हम powerful dynamic Formula create कर सकते है।

 

इस Function के बारे में हम आगे इस Post में और भी Details में जानेंगे। तो इस Post को last तक जरूर पढ़े।

Syntax of CHOOSE Function

=CHOOSE(index_num,[value1],[value2]…..)

Arguments

index_num- हमे किस Position की Value चाहिए उस Position को हम यहाँ Define करते है। इसे हम Numbers में देते है जो 1 से 254 के बीच हो सकता है।

[value1],[value]– जो हमे Result के रूप में चाहिए उन Values की List हम यहाँ देते है।

Use of CHOOSE Function in Excel in Hindi

Excel में CHOOSE Function का Use कैसे करते है इसे समझने के लिए हमने यहाँ एक Data लिया है। इस function का इस्तेमाल करके Data से हमे तीसरे rank वाले person का नाम फाइन्ड करना है।

 

CHOOSE Function in excel in hindi

इसके लिए हम सबसे पहले E2 Cell को Select करेंगे और “=CHOOSE(” type करे।

CHOOSE Function in excel in hindi

 

इसके बाद पहले argument index_num में हम इंडेक्स नंबर देंगे। इसके लिए हमने Cell D2 को Select किया है जिसमे पहले से ही Index Number “3” दे दिया गया है।

अब दूसरे argument वैल्यू में हम एक -एक करके सारे Name को Select करेंगे और उन्हें comma लगाकर अलग करते जायेंगे। जैसा कि नीचे Image में दिखाया गया है –

 

सारे Name Select करने के बाद Formula close करे और enter key Press करे। ऐसा करते ही “Sarita” Cell E2 में Display होगा। क्योंकि CHOOSE function में इसे तीसरे Number पर Define किया गया है।

 

CHOOSE Function in excel in hindi

अगर हम D2 Cell में इंडेक्स नंबर “4” देते है तो यह हमे “Hemant” return करेगा।

इस तरह Choose Function Index Number के आधार पर value list से किसी एक Value को result के रूप में return करता है।

1 thought on “CHOOSE Function in Excel in Hindi”

  1. Pingback: Nested If Function in Excel in Hindi - Last-Date

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: