Table of Contents
कार रेसिंग
नमस्कार दोस्तों, कैसे है आप सभी, स्वागत है आपका एक बार फिर से हमारी वेबसाइट last-date.com पर। तो दोस्तों आप मे से कितने लोग है जो ऑनलाइन गेम्स नहीं खेलते? अब आप लोगों को मेरे इस सवाल पर हसी आ रहीं होगी, सोच रहे होंगे कि यह कैसा सवाल है, भला ऑनलाइन गेम्स खेलना किसे पसंद नहीं होगा क्यूंकि आज के समय मे शायद ही कोई ऐसा होगा जो अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन मे गेम्स नहीं खेलता होगा।
तो दोस्तों आज हम अपने इस आर्टिकल मे आपको ऐसे ही एक ऑनलाइन खेले जाने वाले गेम के बारे मे बताने वाले है। आज हम जिस गेम को विषय बना कर चर्चा करेंगे उसका नाम है – car racing game। कार रेसिंग ऑनलाइन खेले जाने वाला एक गेम है यह तो आप सब मे से ज्यादातर लोगों को पता ही होगा। पर आज हम आप लोगों को कार रेसिंग से जुड़े छोटे से बड़े बिंदुओं तक कि चर्चा करेगे। तो अगर आप सभी को कार रेसिंग से जुड़ी सारी बातें जाननी है तो इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान से पढ़े।
यह गेम डेवलप्ड by the डेवलपर कंपनी “Electronics Arts”. गेम शानदार ग्राफिक का प्रयोग किया गया है जिससे यह खेल और रोमांचक बन जाता है। कार रेसिंग गेम अन्य रेसिंग गेम की तुलना में सबसे बेस्ट है। गेम को खेलने पर आपको रियल कार रेसिंग का अनुभव प्रतीत होता है।
कार रेसिंग लोगों को करता है आकर्षित
दोस्तों आज के समय में गेम्स खेलना किसे पसंद नहीं होता है । आज कल की डिजिटल दुनिया में लोग भी काफ़ी डिजिटल हो गए है। लोगों घर के बाहर खेलने की बजाय घर के अंदर ही खेलना पसंद करते है।
आम तौर पर अब हर व्यक्ति घर के अंदर अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में ऑनलाइन गेम्स खेल कर ही ऑनलाइन गेम्स के champions बनते है। बात करे ऑनलाइन गेम्स की तो car racing game सबसे ज्यादा पॉपुलर गेम है। इस गेम में बेहतर क्वालिटी, 3D effects और शानदार ग्राफिक्स लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है । आज कल एंड्रॉयड स्मार्टफोन का चलन इतना बढ़ गया है कि हर कोई फ्री समय मे ऑनलाइन गेम्स ही खेलना पसंद है। ऐसे मे ऑनलाइन गेम्स के प्रवर्तक अपने अपने गेम्स को हर प्रकार से आकर्षित बनना चाहते है। जिससे उस आकर्षण के प्रति लोग आकर्षित हो और वह अपने गेम्स को और अधिक खेलना पसंद करे।
कार की गति पर कोई रोक नहीं
Car Racing Game गूगल प्लेस्टोर का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला गेम है। इससे साफ पता चलता है कि कार रेसिंग लोगों में सबसे ज्यादा खेला जाने वाला गेम है। जैसा कि हम उपरोक्त बता चुके है कि इसकी हाई क्वालिटी और धमाकेदार ग्राफिक्स लोगों को काफी आकर्षित करती है। बहुत से लोग अपनी असल जिंदगी मे भी कार रेसिंग लवर होते है। खासतौर पर ऐसे लोगों को यह गेम खेलना बहुत मजेदार लगता है।
कार रेसिंग के दौरान चुन सकते है अपनी पसन्दीदा कार
दोस्तों कार रेसिंग में आप लोगों को जो सबसे खास बात लगने वाली है वह यह है कि इस गेम में आप अपनी पसंद की कार को चुन सकते हैं। जैसे Subaru BRZ, BMW M4, McLaren 650s आदि। तो एक प्रकार से आप इस game को अपनी अस्ल जिंदगी से भी जोड़ सकते है। आपको वास्तव मे जो भी कार पसंद हो आप उसे चुन कर यह गेम खेल सकते है। इसका गेमप्ले इतना खास है कि आपको यह एक धमाकेदार रेस का अनुभव कराता है। इस खेल की एक अन्य खास बात यह है कि इस खेल में ब्लैक्रिज जैसे जाने-माने ट्रैक भी शामिल हैं। जहां आपको रैकलेस ड्राइव करने की जरूरत होती है। इसके लिए आपको एक्ट्रा पोइंट और ऑपशन भी मिलते हैं।
ऑनलाइन players के साथ खेलने का सुनहरा मौका
कार रेसिंग गेम में आप रियल ऑनलाइन प्लेयर के साथ खेल सकते हैं। इस गेम के 3d इफेक्ट के साथ आप इसे ऑनलाइन अपने दोस्तों के साथ खेल कर इस गेम का भरपूर आनंद उठा सकते हैं। 3D इफेक्ट स्क्रीन को और भी रोमांचक बनाता है। हिंदी में कई इवेंट्स होते हैं, जिनके साथ गेम में चैलेंज इस बढ़ते हैं। इवेंट के साथ चैलेंज बढ़ने पर गेम में दिलचस्पी बनी रहती है।
अपने दोस्तों के साथ भी खेल सकते हैं ऑनलाइन
दोस्तों उपरोक्त में आपको बता चुके है कि यह गेम ऑनलाइन प्लेयर के साथ भी खेला जाता है। किंतु यह जरूरी नहीं है कि वह ऑनलाइन पर प्लेयर्स आपके अजनबी ही हो। आप इसे अपने किसी भी मित्र के साथ ऑनलाइन खेल सकते हैं। और साथ ही उसके साथ इस गेम में कंपटीशन भी कर सकते हैं। यह आवश्यक नहीं है कि कंपटीशन के लिए आपको ऑनलाइन प्लेयर की ही सहायता लेनी पड़ेगी। ऑनलाइन प्लेयर का अर्थ यह नहीं कि वह आपका मित्र नहीं हो सकता। अगर आपको अपने किसी मित्र के साथ ही इस गेम मे कंपटीशन करना है तो वह भी संभव है। इस गेम में बहुत कुछ ऐसा है जो आपको इस गेम की ओर और आकर्षित करेगा। एक बहुत ही मजेदार और दिलचस्प गेम है जिसे आप स्वयं खेलेंगे तो आपको इस गेम के बारे में और भी अधिक जानकारी प्राप्त होगी।
बढ़ती उम्र के बच्चों का पसंदीदा खेल
आम तौर पर तो यह खेल लड़कों को बहुत पसंद है। किंतु एक सर्वे के अनुसार यह गेम बढ़ती उम्र के बच्चों चाहे वह लड़का हो या लड़की सभी को बहुत पसंद है। स्क्रीन से बढ़ती उम्र के बच्चे अधिक आकर्षित होते हैं। हम ज्यादातर समय car racing game को खेल कर ही व्यतीत करते हैं। वर्तमान में कोई भी व्यक्ति अपने खाली समय में ऑनलाइन गेम खेलना पसंद करता है। वैसे ही 12 से 25 वर्ष के बच्चों और बड़ों को इस गेम की खासा तलब है। कार रेसिंग गेम से इस उम्र के बच्चे अधिक आकर्षित हैं।
फ्री में है उपलब्ध
दोस्तों car racing game बहुत ही मजेदार और आकर्षित है और इसे आप अपने किसी भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन में आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। तो दोस्तों अब लाइफ को और बोरिंग मत बनिये और खेलिए कार रेसिंग गेम और पाये मनोरंजन का भंडार। अगर आपने अभी तक कार रेसिंग जैसा मजेदार गेम डाउनलोड नहीं किया तो जल्दी से जाइए अपने स्मार्टफोन के प्ले स्टोर पर और वहाँ से आपको फ्री में मिल जायेगा। और खेले यह बहुत ही मनोरंजक और आकर्षित गेम।
चेतावनी
अपने बड़े बुजुर्गों से यह लाइन तो जरूर सुनी होगी कि किसी भी चीज की अति जरूरत से ज्यादा हमारे लिए हानिकारक है। यह वास्तव में हमारे जीवन में एक सत्य बात है कि जरूरत से ज्यादा हमें किसी भी चीज का उपयोग नहीं करना चाहिए वरना वही हमारे लिए हानिकारक साबित हो जाती है। ठीक उसी प्रकार इस गेम का जरूरत से ज्यादा उपयोग आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता है। किंतु एक सीमा तक खेलने पर इस गेम में कोई भी खतरा नहीं है। पर आप अपना ध्यान इस ओर भी केंद्रित करें गेम उतना ही खेल है जितना कि आपके लिए हानिकारक साबित ना हो पाए। याद रखे जरूरत से ज्यादा खेलने पर आपको शारीरिक और मानसिक रूप से हानियों का सामना भी करना पड़ सकता है। किन्तु एक सीमा तक खेलने पर यह गेम बहुत ही सुरक्षित और मनोरंजक है।
इसे भी पढ़े Fruit cut game क्या है? | बैकग्राउंड म्यूजिक कैसे हटाए | फ्रूट कट में दो गेम मोड
Pingback: Ice Cream cake maker | क्या है आइस क्रीम केक मेकर गेम? - Last-Date