Table of Contents
Candy Crush Game
दोस्तो स्मार्टफोन के नए गेम कैंडी क्रश के बारे मे तो आप सब जानते ही होंगे जिसे प्ले स्टोर पर जा कर आप बड़ी ही आसानी से इनस्टॉल कर सकते है। और अभी तक यह गेम इनस्टॉल करने वालों की संख्या अरबो मे होगी। लोगों को इस गेम को खेल कर बहुत ही ज्यादा मनोरंजन प्राप्त होता है। 2013 में सबसे ज्यादा प्ले स्टोर से इनस्टॉल किये जाने वाले कैंडी क्रश एप्लीकेशन को एंड्रायड 2.2 और इससे अपग्रेड ऑपरेटिंग सिस्टम वाले किसी भी स्मार्टफोन में इनस्टॉल कर सकते हैं। Candy Crush Game को कैंडी क्रश सागा भी कहते है। यह एक स्वादिष्ट पहेलू खेल है जिसमें आपको मनोरंजन की कोई कमी नहीं मिलेगी। इसमें सोशल टच)होता है जहाँ हमें कम से कम 200 स्तर या उससे अधिक प्राप्त होते है, जिसमें हमे अपने मीठे साहस में मिलने वाले विभिन्न रंगों के कैंडीज को जोड़कर सिलसिलें बनाना है और उन्हें गायब करना है।
पसंदीदा खेल
कैंडी क्रश सागा पज्जल एवं मैचिंग गेम का उत्तम जोड़ है। यह सभी आसानी से एंड्राएड ऑपरेटड डिवाइस पर उपलब्ध है। बहुत ही सहज यूजर इंटरफेस की वजह से यह गेम बहुत ही कम समय सबसे ज्यादा चर्चित ऑनलाइन गेम बन चुका है, और देखते ही देखते यह गेम सभी के मनोरंजन का सहारा बन गया है। कैंडी क्रश सागा खेलना बहुत ही सरल है। बस एक जैसी दिखने वाली कैंडीज को एक लाइन में लाइए और पहले पॉइंट्स के साथ गेम शुरू हो जाता है।
Interesting features
कैंडी क्रश सागा कई प्रकार के गेम मोड प्रस्तुत करता है। उनमें, मुख्य अभियान सौ से ज्यादा विभिन्न स्तर पेश करते हुए अलग दिखता है। इसमें आगे बढ़ने के लिए हमें एक उद्देश्यों की शृखला को पूरा करना है, फिर भी Jelly, Ingredients,या Candy Order भी मजे की एक अच्छी खुराक प्रदान करते हैं।
इसके दो अंश है
कैंडी क्रश गेम के दो मुख्य प्रबल अंश हैं – विसुअल आस्पेक्ट : उज्जवल और रंगीन है ; तथा यह सोशल कनेक्शन के माध्यम से भी खेला जाता है, जो Facebook पर अपने दोस्तों से मुकाबला करते हुए उनके खेल की स्थिति को देखने देता है। तो हर प्रकार से यह कहना उचित होगा कि कैंडी क्रश एक सबसे मनोरंजक खेल है जो हम स्वयं अकेले या ऑनलाइन दोस्तों के साथ अपने किसी भी एंड्रॉयड डिवाइस मे आसानी से प्ले स्टोर पर जा कर डाउनलोड कर के खेल सकते है सकते हैं।
सीधा प्ले स्टोर से एकदम मुफ्त इनस्टॉल करे
दोस्तों मैं आपको यह भी बता दु की यह गेम बिल्कुल निशुल्क है अर्थात् गूगल प्ले से कैंडी क्रश को फ्री में इनस्टॉल किया जा सकता है। कैंडी क्रश के नए वर्जन सागा में 400 से ज्यादा गेमिंग लेवल दिए गए हैं। यह नया कैंडी क्रश सागा यूजरों को काफी पसंद भी आ रहा है और लोग इसे खेल कर बहुत मनोरंजक महसूस कर रहे है। जिसके परिणामस्वरूप गूगल प्ले स्टोर में इसे 5 में से 4.4 स्टार रेटिंग दी गई है। और यदि आप यह गेम पहली बार खेल रहे है तो डरिए मत क्योंकि यह बहुत सरल गेम है बस आपको एक जैसी दिखने वाली candy को एक साथ लाना है और इस प्रकार आप पहली बार मे ही यह गेम जीतने मे सक्षम होंगे। यह गेम अत्यंत सरल और मनोरंजक है।
अगर लाइफ हो रहीं है बोरिंग, और लेना है जीवन मे मनोरंजन का भरपूर आनंद तो नीचे लिखे लिंक पर तुरंत जाओ और क्लिक कर के इनस्टॉल करो कैंडी क्रश गेम जिसमें है मनोरंजन का भंडार।
com.king.candycrushsaga
नुकसानदायक
Candy Crush Game खेलने मे आप लोगों को भरपूर मनोरंजन तो मिलेगा ही किन्तु साथ ही साथ इसके काफी नुकसान भी होते है, स्मार्टफोन में कैंडीक्रश गेम खेलना आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। अगर आपको स्मार्टफोन गेम कैंडीक्रश खेलना बहुत पसंद है तो थोडा संभल जाइए , क्योंकि कैंडीक्रश खेलने से आपकी उंगलियां और अंगूठे में गंभीर चोट लग सकती है। और साथ ही साथ लगातर स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते रहने से आपकी आँखों पर भी गलत प्रभाव पड़ने की संभावना रहती है।
नोटः जरूरत से अधिक किसी भी चीज की लत नुकसानदायक ही होती है।
हावी न होने दे कैंडीक्रश गेम
कहा जाता है कि किसी भी चीज की अति नहीं होनी चाहिए। एक्सपर्ट ने कैंडीक्रश के दीवानों को खास हिदायत देते हुए कहा कि अगर आपको कैंडी क्रश खेलने की लत लग गई हो तो आपको अपने अंगूठे और उंगलियों की लगातार जांच करते रहना चाहिए। रिपोर्ट में सामने आया है कि वीडियो गेम की लत आपके अंगूठे में होने वाले दर्द को मानसिक रूप से बंद कर सकता है। इस लिए इस बात का ध्यान रखे कि मनोरंजन के माध्यम के लिए आप कैंडी क्रश गेम को खेले तो किन्तु जरूरत से ज्यादा नहीं।
सही विकल्प
तो दोस्तों अब लाइफ को और बोरिंग मत बनिये और खेलिए Candy Crush Game और पाये मनोरंजन का भंडार। अगर आपने अभी तक कैंडी क्रश गेम इनस्टॉल नहीं किया तो जल्दी से जाइए अपने स्मार्टफोन के प्ले स्टोर पर और वहाँ से इनस्टॉल करे कैंडी क्रश गेम वो भी बिल्कुल फ्री। और खेले यह बहुत ही मनोरंजक गेम। पर याद रखे जरूरत से ज्यादा खेलने पर आपको शारीरिक और मानसिक रूप से हानियों का सामना भी करना पड़ सकता है। किन्तु एक सीमा तक खेलने पर यह गेम बहुत ही सुरक्षित और मनोरंजक है।
दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल मे आप सभी को कैंडी crush game से जुड़े कई महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे मे बताया है। Candy crush game क्या है , इसे कैसे खेले, इंटरेस्टिंग फीचर्स, इसके दो अंश है, सीधा प्ले स्टोर से एकदम मुफ्त इनस्टॉल करे, नुकसानदायक, हावी न होने दे कैंडीक्रश गेम, सही विकल्प इन सब बातो की जानकारी हमने आपको बड़े ही सीधे सरल शब्दो मे देने का प्रयास किया है… आशा करती हूँ ये जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होंगी। आर्टिकल के अंत तक बने रहने के लिए आप सभी का धन्यवाद।
Read Also Ice Cream cake maker | क्या है आइस क्रीम केक मेकर गेम?
Pingback: About CDS Post In India | CDS Officer General Bipin Rawat - Aao Kare
Pingback: Word Search Game | Play Free Online | Amazing Word Search Game - Last-Date