Table of Contents
Union Budget 2022 Battery Swapping Policy
Battery Swapping Policy देश में electric वाहनों को बढ़ावा देने के लिए Modi Government ने बड़ा ऐलान किया है। Finance Minister Nirmala Sitharaman ने संसद में Budget को पेश करते हुए Electric वाहनों के लिए Battery Swapping Policy की घोषणा की। दरअसल, PM Narendra Modi की अगुवाई वाली केंद्र सरकार देश में Electric वाहनों को बनाने और बिक्री को बढ़ाने के लिए लगातार कई बड़े कदम उठा रही है। इसी कड़ी में अब Central government की तरफ से Battery Swapping Policy की घोषणा की गई है। Finance Minister Nirmala Sitharaman ने संसद में Battery Swapping Policy का ऐलान किया है। अब आप सोच रहे होंगे कि ये Battery Swapping क्या है और इसका आपके ऊपर क्या असर पड़ेगा। तो आपके इसी सवाल का हम आसान Language में जवाब देने जा रहे हैं। जिससे, आप यह जान सकें कि इस फैसले से आने वाले समय में आपको क्या बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
क्या है Battery Swapping Policy ?
Battery Swapping Policy का क्या होगा Benefit?
क्या जरूरत है इसकी?
Petrol Pump की तरह बनाए जा रहे Charging Stations
Auto companies and government की तरफ से Electric Charging के Infrastructure को तेजी से खड़ा किया जा रहा है। Petrol Pump की तरह अब जगह-जगह Electric vehicle charging stations बनाने जा रहे हैं। इससे आने वाले समय में आप Petrol की तरह इन Station पर अपनी Electric Car, Bike or Scooter को आसानी से कुछ ही Minutes में Charge कर सकेंगे।
Electric वाहन क्यों हैं भविष्य की मांग
Electric वाहन को भविष्य माना जा रहा है। लेकिन क्यों? तो इसका एक ही जवाब है कि दुनिया भर में बढ़ते Pollution और आने वाले समय में Oil की निर्भरता को खत्म करने के लिए Electric वाहन का इस्तेमाल बहुत जरूरी हो जाता है। Electric वाहन से किसी भी तरह का Pollution नहीं होता है। इसके अलावा Petrol and Diesel or CNG के मुकाबले इनमें जबरदस्त बचत होती है।