fbpx
Backup And Restore

BACKUP AND RESTORE IN TALLY PRIME HINDI NOTES

Table of Contents

Backup And Restore (Tally Prime)

BACKUP AND RESTORE – Tally में हम अपनी Company बनाते है तो उसी Company में हमारा सारा Data होता है। इसलिए ज़रूरी है कि हम इसे संभाल कर रखे लेकिन यदि Company या Data किसी भी कारण से Delete हो जाये या Computer खराब हो जाये तो इसे से हमारा सारा Data खराब हो जायेगा। इसी से बचने के लिए हम अपनी Company को किसी दूसरी Locaation जैसे Pendrive या दूसरे Computer पर उसकी एक Copy Save कर लेते है। इसी दूसरी Copy को Backup कहा जाता है।

BACKUP AND RESTORE – जिस Backup File को ज़रूरत पड़ने पर use किया जाये उसे Restore कहा जाता है। अर्थात् Restore तभी करना है जब Company Delete हो गयी हो तब हम दूसरी Location पर Backup की गयी File का Use कर उस File को फिर से Restore कर लेते है।

Tally Prime me Backup Restore Kaise Kare ?

Company Backup –

  1. सबसे पहले Tally Open कर लेंगे।
  2. अब Keyboard पर Alt+Y Press करे आपके सामने एक Option List दिखाई देगी अब इसमे से Backup को Select करें।
  3. अब सामने Backup लेने के लिए कुछ Option दिखाई देंगे। अब आप अपनी pendrive या उस Drive का Name लिखे जहाँ आप Backup लेना चाहते है यह Address आप Specify Path में देंगे जैसे यदि आप अपने Computer पर pendrive लगायेंगे तो My Computer पर pendrive का नाम E:\ ,D:\ , F:\ या G:\ आदि Type से आयेगा तो आपके Computer पर pendrive का जो Name आये वह ले लेंगे हमने यहाँ F:\ हमारी pendrive को माना है।
  4. अब आप वह Company Select करें जिस Company का आप Backup रखना चाहते है और फिर End Of List करें।

तो इस तरह आपकी Company की एक Company आपकी pendrive में Store हो जाएगी।

 

company backup in tally prime hindi notes

 

 

backup and restore

 

 

 

 

Select Company For Backup(4 Step)

 

Company Restore-

Restore तब किया जाता है जब यदि गलती से हमारी Company Delete हो जाये या फिर Computer खराब हो जाये तो दूसरे Computer पर pendrive लगा कर Backup की गयी Company को Restore कर सकते है।

1.) सबसे पहले Tally Open कर लेंगे।

2.) अब Keyboard पर Alt+Y Press करे आपके सामने एक Option List दिखाई देगी अब इसमे से Restore को Select करें।

3.) अब सामने दिखाई Restore करने के लिए कुछ option दिखाई देंगे अब आप अपनी pendrive या उस Drive का Name लिखे जहाँ से आप Restore करना चाहते है यह Address आप Specify Path में देंगे जैसे यदि आप अपने Computer पर pendrive लगायेंगे तो My Computer पर pendrive का Name E:\ ,D:\ , F:\ या G:\ आदि Type से आयेगा तो आपके Computer पर pendrive का जो नाम आये वह ले लेंगे हमने यहाँ E:\ हमारी pendrive को माना है।

4.) अब आप वह Company select करें जिस Company को आप Restore करना चाहते है और फिर End Of List करें।

तो इस तरह आपकी कंपनी  pendrive से Computer में फिर से आ जाएगी जिसे आप Tally में Use कर सकते है।

 

 

backup and restore

 

restore tally compnay

 

backup & restore

 

restore file

इसे भी पढ़े Receipt Note in Tally | What is GRN in Tally

1 thought on “BACKUP AND RESTORE IN TALLY PRIME HINDI NOTES”

  1. Pingback: Cost Centres Kya Hai ? | COST CENTRES IN TALLY PRIME | ENABLE COST CENTRES IN Tally PRIME WHAT IS COST CENTRES IN TALLY PRIME? - Last-Date

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: