Table of Contents
नमस्ते दोस्तों, कैसे है आप सब, स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट last-date.com पर। दोस्तों आज हम आप को जिस विषय के बारे में बताने वाले है, वह Business With Amazon है।
दोस्तों आज हम आपको Business With Amazon के बारे मे बताने वाले है। यह एक बहुत ही बेहतर business idea है। अगर आपको भी जानना है इस Business से जुड़ी बातें तो पढ़िए और जानिए इस Business से जुड़ी सारी बातें हमारे आज के इस आर्टिकल में।
आज हम आपको जिस बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं उसे आपको Amazon के साथ मिलकर करना होगा। इस काम में आपको कम लागत में बचत भी अच्छी होगी। इसमें न आपको कुछ Purchase करना है और न ही sales करना है।
Business Idea : कोरोना काल में बहुत से लोग नौकरी छूटने के कारण अपने घर की तरफ चले गए या कुछ ने बिजनेस (Business With Amazon) शुरू कर दिया। Home Town की तरफ जाने के बाद ये लोग वहां नौकरी या बिजनेस की तलाश कर रहे हैं। अगर आप या आपका कोई परिचित Business Idea तलाश रहा है तो आप भी Amazon के साथ जुड़कर कम Investment में यह काम शुरू कर सकते हैं।
कम लागत से शुरू होगा बिजनेस
आज हम आपको जिस Business के बारे में बताने जा रहे हैं उसे आपको Amazon के साथ मिलकर करना होगा। इस काम में आपको कम लागत में बचत भी अच्छी होगी। इसमें न आपको कुछ Purchase करना है और न ही sales करना है। सबसे पहले इसमें आपको जरूरत है space की। यह space सही location में 10 X 10 feet का भी होगा तो चलेगा।
क्या है यह Business Idea
दरअसल, Corona virus के बीच कारोबार बढ़ाने के मकसद से E-commerce Company इस तरह के Business से रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को कमाई का अच्छा मौका दे रही हैं। Amazon के इस Business Program का नाम ‘I Have A Space’ है। इसे India में 2021 में ही शुरू किया गया है।
क्या करना होगा
पहले आपको Amazon के साथ Free में Registration कराना होगा। उसके बाद ही आप काम करके हर महीने पैसे कमा सकते हैं। आप सबसे पहले amazon के I Have A Space program में खुद को register कर ले। यहां आपसे Name, Mobile Number And Address आदि के बारे में जानकारी मांगी जाएगी। ये सभी जानकारी देकर Registration की प्रक्रिया पूरा कर लीजिये।
Verify करानी होगी दी गई जानकारी
कुछ दिन बाद आपके पास Amazon की तरफ से call आएगा और आपकी सभी जानकारी को Verify किया जाएगा। यह प्रकिया पूरी होने के बाद Amazon की तरफ से Physical Verification के लिए Person आएगा। अगर इस Proccess को आपने पूरा कर लिया है तो Amazon के साथ आपका Registration हो जाएगा।
क्या करना होगा
Registration का Proccess पूरा होने के बाद आपके Area के Parcel आपके Address पर आने शुरू हो जाएंगे। इन Parcel को आपको दिए गए Address पर दिए गए समय में Deliver करना पड़ेगा। इसके लिए आप किसी व्यक्ति को रख सकते हैं या खुद भी Parcel Deliver कर सकते हैं।
यह भी पढ़े Hill Climb Racing | Hill climb racing गेम कैसे खेले?
यह भी पढ़े Carrom Board Game | कैरम बोर्ड गेम | कैरम किंग | कैसा गेम है कैरम
Parcel Delivery पर मिलेगा कमीशन
इन Parcel को Deliver करने के बदले आपको Commition दिया जाएगा। हर Month की 30 तारीख तक Parcel Deliver करने पर Next Month की 10 तारीख तक आपकी Invoice Submit हो जाएगी। उसके बाद महीने भर का पैसा टीडीएस कटकर आपके बैंक खाते में आ जाएगा।
यह भी पढ़े Mastram Web Series
Pingback: E-Sharm Card : क्यों नहीं मिली 1000 रु की पहली क़िस्त, जाने ई श्रम कार्ड 1000 रु कब और कैसे मिलेगा ? - Last-Date