Table of Contents
Friends, यदि आप Adobe Illustrator के बारे मे पहली बार सुन रहे है, तो जाहिर सी बात हैं की आपके मन में सब से पहला सवाल यही आ रहा होगा की यह Adobe Illustrator kya hai aur yeh kis kaam me aata hai ?
Friends यदि आपको नहीं पता की adobe Illustrator kya hai, तो मैं इस Adobe Illustrator Hindi Tutorial के first post के जरिये इस software के बारे में एक छोटा सा introduction देना चाहूंगी।
Adobe Illustrator in Hindi
Adobe Illustrator, adobe Company का vector base graphic design software है। इस software का Use भी CorelDraw software की तरह ही graphic design में किया जाता है, जैसे की visiting card design करना, banner design करना, cartoon characters design , web page का layout design करना और इसके आलावा बहुत से ऐसे design level के कार्यो को पूरा करने में हमारी Help करता है।
CorelDraw software की तरह यह भी एक popular software है और यह पूरी दुनिया में भारी मात्रा में Use किया जाने वाला software है।
adobe illustrator software में वो सारे tools उपलब्ध हैं जो एक graphic designer को चाहिए और यह software लगभग सारे file format को support भी करता है।
adobe illustrator software का Use करके काफी कम समय में काफी अच्छा design तैयार कर सकते है। इस software को सीखना और use करना बहुत ही आसान हैं – शायद इन्ही खूबियों के कारण आज Adobe Illustrator Market में vector base graphic design software के list में उच्च स्थान प्राप्त कर लिया है।
Adobe Illustrator kyon use Karte Hain
- Adobe Illustrator बाकि vector base software की तुलना में easy to use है।
- Adobe Illustrator software को सीखना बहुत ही आसान है।
- यह most popular graphic designing software है, और पूरी दुनिया में इस software का use काफी मात्रा में किया जा रहा है।
- आप Adobe illustrator के जरिये graphic design के field में एक अच्छा career build कर सकते है।
Adobe illustrator download karne ka tarika
Adobe illustrator paid software है , वैसे market में cracked software available है जिसे आप online search करके download कर सकते है। लेकिन मैं आपको किसी भी cracked software को use करने की सलाह नहीं देती हूँ , क्यों की ज्यादातर cracked software में viruses होते है जो आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है।
आप इसका trail version adobe की official site से download कर सकते है।
Download Adobe illustrator software